udaipur - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Mon, 18 Jul 2022 05:46:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 udaipur - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 भारत के कुल 55 एयरपोर्ट में से राजस्थान का ये एयरपोर्ट टॉप पर, लगातार 3 सालों से रिकॉर्ड है कायम https://jaipur.gajabmedia.com/535/udaipur-airport-got-first-place-in-top-10-airport/ https://jaipur.gajabmedia.com/535/udaipur-airport-got-first-place-in-top-10-airport/#respond Sun, 17 Jul 2022 18:16:37 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=535 राजस्थान की शान लेक सिटी उदयपुर को हाल ही में दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगहों में से 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ …

The post भारत के कुल 55 एयरपोर्ट में से राजस्थान का ये एयरपोर्ट टॉप पर, लगातार 3 सालों से रिकॉर्ड है कायम first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

राजस्थान की शान लेक सिटी उदयपुर को हाल ही में दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगहों में से 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही उदयपुर को एशिया के सबसे सुंदर 15 शहरों में पांचवें स्थान पर रखा गया है. वैसे तो लेक सिटी की उपलब्धियों के क्या कहने ! लेकिन अब उदयपुर की उपलब्धियों में चार चांद एक बार फिर लग चुके हैं और उदयपुर के नाम एक नया खिताब जुड़ चुका है.

दरअसल उदयपुर का एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट देश का टॉप एयरपोर्ट बन चुका है. आपको बता दें कि यह उपलब्धि उदयपुर के इस एयरपोर्ट ने ग्राहकों की संतुष्टि के विषय में हासिल की है. इसके साथ ही आप की जानकारी हेतु इत्तला कर दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 1 साल में दो बार ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण करवाया जाता है.

इस लिहाज से वर्ष 2022 में जनवरी से जून माह तक उदयपुर एयरपोर्ट में सर्विस क्वालिटी के मामले में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले भी वर्ष 2020 में उदयपुर एयरपोर्ट इस मामले में पहले स्थान पर रहा था. वहीं 2021 में भी कुल 55 एयरपोर्ट की सर्विस क्वालिटी को पछाड़ते हुए उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट ने पहला स्थान हासिल किया था.

टॉप 10 एयरपोर्ट

  1. उदयपुर व रायपुर 4.99
  2. पोर्ट ब्लेयर 4.98
  3. जामनगर, भोपाल, जम्मू 4.96
  4. मदुरै, तिरुपति 4.93
  5. राजकोट, देहरादून 4.92
  6. भुंतर, गया 4.90
  7. विजयवाड़ा 4.88
  8. गग्गल (कांगड़ा) 4.86
  9. जोधपुर 4.82
  10. राजामुंद्रि 4.81

परखा जाता है इन मापदंडों को:– आपको बता दें कि इस सर्वे में कुल 33 अलग-अलग प्रकार के मापदंड शामिल है. जिसमें हवाई अड्डे की स्वच्छता, बैगेज डिलीवरी की स्पीड, वॉशरूम सुविधा, ट्रॉली सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा, चेक इन कतार, शिष्टाचार, निरीक्षण, इंटरनेट एक्सेस वाईफाई, रेस्टोरेंट्स, बैंक और एटीएम जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को शामिल किया जाता है.

इन्हीं सर्विस क्वालिटी का अंकन करने के लिए प्राधिकरण ने देश के कुल 55 एयरपोर्ट का निरीक्षण करवाया. जिसमें ग्राहक संतुष्टि सूचकांक के आधार पर देश में अव्वल नंबर पर उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट तथा रायपुर एयरपोर्ट को सर्वाधिक 4.99 अंक प्राप्त हुए हैं. अर्थात इस सूची में पहले स्थान पर उदयपुर के साथ ही साथ रायपुर एयरपोर्ट भी शामिल है.

The post भारत के कुल 55 एयरपोर्ट में से राजस्थान का ये एयरपोर्ट टॉप पर, लगातार 3 सालों से रिकॉर्ड है कायम first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/535/udaipur-airport-got-first-place-in-top-10-airport/feed/ 0 535